जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जिले के 18 से 35 वर्ष के युवा जिनका रोजगार कार्यालय में 12वीं या उससे अधिक योग्यता का 02 वर्ष पुराना रोजगार पंजीकृत व्यक्तियों जिनकी परिवार की वार्षिक आय 02 लाख 50 हजार रूपये से कम हो वे छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना के अन्तर्गत प्रतिमाह 2500 रूपये का लाभ देने हेतु बेरोजगारी भत्ता योजना के शासकीय वेबसाईट https://berojgaribhatta.cg.nic.in/ में 01 अप्रैल 2023 से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने के इच्छुक अर्हता रखने वाले शिक्षित रोजगार पंजीकृत बेरोजगार निर्धारित तिथि से अपना ऑनलाईन आवेदन इन्टरनेट द्वारा या किसी भी कम्प्यूटर सेंटर से भर सकते हैं। ऑफलाईन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगें। विज्ञापन के विस्तृत जानकारी हेतु उक्त बेबसाईट से बेरोजगारी भत्ता मार्गदर्शिका डाउनलोड कर अवलोकन किया जा सकता है।