समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिले के तीनों विकासखण्ड के लिए स्पेशल एजुकेटर के तीन पद के लिए 12 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि निश्चित अवधि हेतु कार्य पर रखे जाने के लिए आरक्षण रोस्टर के अनुसार पात्र आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। स्पेशल एजुकेटर के इन पदों हेतु आवश्यक योग्यता स्नातकोत्तर के साथ बी.एड. (विशेष शिक्षा अर्थात निःशक्तता पर आधारित) में अथवा बी.एड. (सामान्य शिक्षा) के साथ 2 साल का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा अर्थात निःशक्तता पर आधारित) है।
आवेदन पत्र 12 अगस्त 2022 को साम 5 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बीआरसी भवन गौरेला, कलेक्टर ऑफिस के सामने जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट, कुरियर से ही स्वीकार किये जाएंगे। इसके पश्चात् आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
विस्तृत विवरण एवं आवेदन का प्रारूप जिला कार्यालय की वेबसाइट https://gaurela-pendra-marwahi.cg.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है