एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बास्तानार, लोहण्डीगुड़ा, छिन्दवाड़ा दरभा में कक्षा सातवीं और आठवीं में प्रवेश हेतु रिक्त सीटों पर लेटरल एन्ट्री के माध्यम से भरी जानी है। लेटरल एन्ट्री हेतु आवेदन 06 अगस्त तक आमंत्रित किए गए हैं। परीक्षा तिथि 08 अगस्त 2022 को निर्धारित की गई है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बास्तानार में कक्षा सातवीं में बालक की 02 और कक्षा आठवीं में बालक 02, बालिका 01 के सीट रिक्त है।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय लोहण्डीगुड़ा में कक्षा सातवीं के लिए 02 बालिका, आठवीं कक्षा के लिए 02 बालिका के सीट रिक्त हैं। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छिन्दवाड़ा दरभा में कक्षा सातवीं में बालक 01, बालिका 04 और कक्षा आठवीं में 02 बालिका के रिक्त सीट है।
kafghks hshhsmsva KB hai w