बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी में 30 दिवसीय सिलाई का निःशुल्क और आवासीय सुविधायुक्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 18 से 45 साल तक की आयु के इच्छुक ग्रामीण महिला एवं पुरूष आवेदकों से आगामी 31 मई तक आवेदन मंगाए गए हैं। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान हाफ पेंट-शर्ट, बरमुड़ा, शर्ट-पेंट, कुर्ता, पाजामा, स्कूल ड्रेस, हाफ शर्ट, बेगी पेंट आदि के बारे में बताया जाएगा। साथ ही उद्यमी एवं बैंकिंग संबंधी जानकारी और प्रशिक्षण के बाद बैंक द्वारा लोन सुविधा के लिए परामर्श भी दिया जाएगा। आवश्यक दस्तावेज राशन कार्ड, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी के और चार पासपोर्ट साईज फोटो के साथ कंपोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा आरसेटी में आवेदन जमा किया जा सकता है।