जिले में समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिग कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्था आदि में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जिनका संस्थाओं में प्रवेश विलम्ब से हुआ है या जिन पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम विलम्ब से घोषित हुआ है तथा जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के पात्रता रखते हैं वे शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 03 मई 2023 तक कर सकते हैं।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया है कि छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही चवेजउंजतपब.ेबीवसंतेीपचण्बहण्दपबण्पद वेबसाईट पर ऑनलाईन की जा रही है। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं सस्थाओं के प्रस्ताव एवं स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए तिथि निर्धारित की गई है। विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन (नवीन या नवीनकरण) 27 अप्रैल 2023 से 3 मई 2023 तक तथा छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर अध्ययनरत् बलौदाबाजार जिला के निवासी विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन (नवीन/नवीनकरण) 4 मई 2023 से 8 मई 2023 तक किया जा सकता है। ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 27 अप्रैल 2023 से 10 मई 2023 एवं सैंक्शन ऑर्डर लॉक करने हेतु 27 अप्रैल 2023 से 15 मई 2023 तक निर्धारित किया गया है। निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जाएंगे। डॉफ्ट प्रपोजल लॉक अथवा सैंक्शन आर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नही किया जाएगा। निर्धारित तिथि पर कार्यवाही पूर्ण नही करने पर यदि संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रहता है तो इसके लिए संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे।
गौरतलब है कि वर्ष 2022-23 से छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित भुगतान किया जा रहा है। सभी विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करते समय आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर की प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें।