जिला प्रशासन बीजापुर के अन्तर्गत संचालित बीजापुर कैरियर एकेडमी कोचिंग संस्थान द्वारा 29 जनवरी को आयोजित होने वाली सब इंस्पेक्टर, सूबेदार की परीक्षा की तैयारी हेतु मेगा टेस्ट का आयोजन 25 जनवरी दिन बुधवार को कोचिंग सेंटर (वाहर नवोदय विद्यालय के समीप) 11.00 बजे से 1.00 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिले के अभ्यर्थी जो उक्त परीक्षा हेतु आवेदन किए है, इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने और मेगा टेस्ट में शामिल होने के लिए मोबाइल नंबर +91-9723196563, +91-6260601846, +91-7999693304, +91-9425579793 पर पंजीयन हेतु संपर्क कर सकते है।