भारतीय थल सेना द्वारा विगत् 3 से 12 मार्च दुर्ग जिले में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया था। इस रैली से लिखित परीक्षा हेतु पात्र आवेदकों की लिखित परीक्षा 25 जुलाई को कलिंगा युनिवर्सिटीए नया रायपुर में आयोजित की जा रही है।
रोजगार अधिकारी रायपुर ने बताया कि ऐसे पात्र आवेदक जिन्हें लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र अथवा लिखित परीक्षा की पात्रता का प्रमाण.पत्र प्राप्त हैए वे जिला रोजगार कार्यालयए रायपुर के माध्यम से 15 दिवस का निशुल्क ऑनलाईनध्ऑफलाईन कोचिंग प्राप्त कर सकते है।
इसके लिए 10 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकतें है।
[email protected]
Do not 🚫 share personal mail id
Ap se bat karna chahta hun
hamare contact no 8718065788 whatsapp kijiye