जिले के विकासखण्ड लोरमी के ग्राम बंधवा में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। जिसके लिए 21 जून और 22 जून 2022 को वॉक इन इंटरव्यू ली जाएगी। वॉक इन इंटरव्यू जिला कलेक्टोरेट स्थित आदिवासी विकास विभाग कार्यालय के कक्ष क्रमांक 221/226 में प्रातः 10.30 बजे से होगा। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने आज यहां बताया कि हिन्दी, विज्ञान, सामान्य विज्ञान (हिन्दी माध्यम) के 04 पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
इसी प्रकार अंग्रेजी (अंग्रेजी माध्यम) के 01 पद पर और संगीत, शारीरिक शिक्षक (बालक/बालिका छात्रावास), कला एवं क्राफ्ट (हिन्दी माध्यम) के 04 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। उन्हांेने बताया कि वॉक इन इंटरव्यू में इच्छुक अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा।
अधिक जानकारी के लिए जिला कलेक्टोरेट स्थित आदिवासी विकास विभाग कार्यालय कक्ष क्रमांक 221 एवं 226 में संपर्क किया जा सकता है।