cmho bilaspur recruitment 2020 – जिला खनिज न्यास निधि अंतर्गत वर्ष 2020-21 में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला- बिलासपुर के अंतर्गत कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु 03 माह के लिए कोविड केयर सेंटरों में आवश्यक व्यवस्था हेतु संविदा पद पर भर्ती के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बिलासपुर (छ.ग.) द्वारा अधिसूचना जारी किया गया है ।
इच्छुक और उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित तिथि तक आफलाइन मोड़ में जमा कर सकते है cmho bilaspur vacancy 2020 में भर्ती किये जाने वाले पदों का विवरण व भर्ती प्रक्रिया की जानकारी निम्नानुसार है –
पद का नाम व रिक्त पदों की संख्या –
- MO Ayush – 15 Post
- Medical Officer – 20 Post
- Lab Technician – 20 Post
- 4th Class – 10 Post
पदों की संख्या कुल 65 पद
शैक्षणिक योग्यता –
- MO Ayush – MBBS or Eqirvalent with Registrstion in Chhattisgarh Medical Council.
- Medical Officer – BHMS/BAMS/BUMS Degree Registration from any GOI Reconised (BAMS/BHMS/BUMS) Ayush, Homeo, Unani Registration Board.
- Lab Technician – DMLT Course with Registration in C.G. Paramedical Council.
- 4th Class – 8 वी पास |
वेतनमान –
- MO Ayush – 58100/-
- Medical Officer – 25000/-
- Lab Technician – 14000/-
- 4th Class – 8800/-
आयु सीमा – cmho bilaspur recruitment 2020 के लिए आवेदक की आयु 01 जनवरी 2020 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम प्रबंधकीय वर्ग हेतु 64 वर्ष एवं चिकित्सीय वर्ग हेतु 70 वर्ष होना चाहिए। आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2020 से की जावेगी। इस आयु सीमा में सभी प्रकार की छूट सम्मिलित है।
कैसे करें आवेदन – cmho bilaspur recruitment 2020 की अधिसूचना पर केवल निर्धारित प्रारूप में पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। समस्त पदों हेतु आवेदन निर्धारित प्रारुप में दिनांक 26/10/2020 को सायं 5:00 बजे के पूर्व पंजीकृत डाक के माध्यम से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सीपत रोड, सरकंडा, बिलासपुर के पते में जमा किये जायेगें।
सफल भुगतान का ट्रांजेक्शन आई डी नंबर को आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा। cmho bilaspur job के लिए बिना आवेदन शुल्क के आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।
आवेदन शुल्क- cmho bilaspur recruitment 2020 में सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को रु 300-400 ,अन्य पिछड़ा वर्ग रु 200-300, तथा विकलांग, महिला व अ.जा./अ.ज.जा. रु 100-200/- रूपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा आवेदन शुल्क जमा करने की विधि के लिए आधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन करें।
चयन प्रक्रिया – cmho bilaspur bharti में चयन शैक्षिणक योग्यता , अनुभव एवं स्क्रीनिंग/ कौशल परीक्षा के आधार पर किया जायेगा |
अन्य विस्तृत जानकारी –
cmho bilaspur recruitment 2020 की विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट पर जारी किये गए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें | आवश्यकतानुसार कौशल परीक्षा/ परीक्षा हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची तथा परीक्षा स्थान एवं अन्य जानकारी समय-समय पर कार्यालयीन नोटिस बोर्ड एवं जिले की वेबसाइट http://bilaspur.gov.in में उपलब्ध करायी जावेगी।
Hame job
नमस्ते विवेक जी छत्तीसगढ़ की सभी नवीनतम जॉब इस वेबसाइट पर प्रकाशित है कृपया अपना पसंद का जॉब का चयन कर आवेदन करे |