bastar teacher jobs 2021 | जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज. जगदलपुर में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत संचालित विभिन्न कोर्स में कौशल प्रशिक्षण हेतु अंशकालीन पूर्णतः अस्थायी कुशल अतिथि प्रशिक्षकों की आवश्यकता है, जिसका वॉक इन इन्टरव्यू दिनांक – 21/01/2021 को समय प्रातः 10:00 बजे से जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, स्किल सिटी. नकटी सेमरा आडावाल. जगदलपुर में किया जाना है।
bastar teacher vacancy 2021 के लिए इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र, पूर्ण बायोडाटा एवं आवश्यक समस्त दस्तावेजों के साथ कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जगदलपुर में दिनांक -21-01-2021 दिन – गुरुवार समय प्रातः 10:00 बजे सम्मात्कार हेतु उपस्थित हो सकते है। अतिथि प्रशिक्षकों की निर्धारित योग्यता का विवरण व भर्ती प्रक्रिया की जानकारी निम्नानुसार है –
पद का नाम व रिक्त पदों की संख्या –
अतिथि प्रशिक्षक – 07 पद
शैक्षणिक योग्यता –
bastar teacher jobs 2021 के पद पर आवेदन के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से कक्षा 10 वी उत्तीर्ण होने के साथ साथ सम्बंधित विषय पर आई टी आई और डिप्लोमा/ डिग्री होना चाहिए |
वेतनमान –
bastar teacher bharti 2021 में चयनित अभ्यार्थियों को मासिक प्रशिक्षण पारिश्रमिक राशि रू. 22500.00 एकमुश्त प्रशिक्षण अवधि में देय होगा, मानदेय राशि केवल प्रशिक्षण अवधि के लिये प्रदान की जाएगी .
आयु सीमा –
आयु सम्न्बंधित जानकारी के लिए कृपया विभागीय विज्ञापन देखें | आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की गई है |
चयन प्रक्रिया –
bastar teacher recruitment 2021 का चयन मेरिट के आधार पर होगा | अभ्यार्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जायेगा। चयन सूची कार्यालय के सूचना पटल व जिला के पेय पोर्टल www.bastar.gav.in पर प्रदर्शित की जायेगी। आवेदन पत्र में दूरभाष क्रमाक/मोबाईल नंबर/ई-मेल आई.डी. का उल्लेख करना न भूलें जिससे आपसे संपर्क किया जा सके।
कैसे करें आवेदन –
इच्छुक व्यक्ति कोर्स एवं पाठ्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी cssda.cg.nic.in में प्रदर्शित कोर्स लिस्ट से एवं आवेदन पत्र का प्रारूप जिला बस्तर के वेबसाईट www.bastar.gov.in से प्राप्त कर सकते है।
bastar teacher jobs 2021 में इच्छुक एवं पात्र आवेदक जो इस पद के लिये निर्धारित अर्हताओं को पूरी करते हो अपने पूर्ण बायोडाटा के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, आडादाल जगदलपुर जिला बस्तर में वॉक-इन-इन्टरव्यू में सम्मिलित हो सकते है।
नोट –
आवेदकों को bastar teacher jobs 2021 भर्ती के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करने के पश्चात् ही आवेदन करने की सलाह दी जाती है कृपया अपडेट के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर नियमित रूप से जाने की सलाह दी जाती है।