cg Assistant programmer recruitment-2021 | विपणन संघ मुख्यालय रायपुर के आदेशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में शासन के योजनातंर्गत धान खरीदी कार्य के सूचारू रूप से संचालन के लिये जिला विपणन कार्यालय कवर्धा में 01 पद सहायक प्रोग्रामर (जॉब दर) पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।
पद नाम का नाम व रिक्त पदों की संख्या –
सहायक प्रोग्रामर – 01 पद
शैक्षणिक योग्यता –
- बी.ई. कम्प्यूटर साईस अथवा सुचना प्रौद्यागिकी (आई.टी.)/बी.टेक प्रथम श्रेणी के साथ या कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक या समतुल्य श्रेणी अथवा
- एम.सी.ए./एम.सी.एम/एम.एम.सी कम्प्यूटर साईस/सुचना प्रोद्योगिकी (आई.टी.) में स्नातकोत्तर डिग्री प्रथम श्रेणी के साथ या कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक या समतुल्य श्रेणी अथवा
- बी.सी.ए./बी.एस.सी. कम्प्यूटर साइंस/सूचना प्रोद्योगिकी (आई.टी.) में स्नातक डिग्री प्रथम श्रेणी के साथ कुल मिलकर कम से कम 65 प्रतिशत अंक या समतुल्य श्रेणी
वेतनमान –
cg Assistant programmer recruitment-2021 में जॉबदर पर सहायक प्रोग्रामर का पद पूर्णतः अस्थायी है। कार्य की आवश्यकता नहीं होने पर बिना पूर्व सूचना के सेवा समाप्त की जा सकती है।
कैसे करें आवेदन –
आवेदन पत्र दिनॉक 15.01.2021 तक समय शायं 5:30 बजे तक कार्यालय में स्वंय उपस्थित होकर जमा करे। आवेदक को समस्त दस्तावेजो से संबंधित जानकारी का लेख सुस्पष्ट एवं सही होना चाहिए, त्रुटि पूर्ण आवेदन को निरस्त कर दी जायेगी ।
चयन प्रकिया –
शैक्षणिक योग्यता का 50 अंक, कौशल परीक्षा 30 अंक, अनुभव 10 अंक तथा साक्षात्कार का 10 अंक निर्धारित किये गए है |
अन्य शर्ते –
- आवेदित पद हेतु आवेदन में नवीन फोटोग्राफ एवं शैक्षणिक योग्यता का स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करे।
- आवेदक को छ0ग0 राज्य का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है।
- आवेदक को जिला रोजगार पंजीयक कार्यालय से जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।