cgmfpfed department recruitment 2021 | कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित “वन धन भवन” सेक्टर 24, नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा नियमित पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किये गए है जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित नवा रायपुर अटल नगर में प्रबंधक (लेखा) , उप-प्रबंधक (आंतरिक अंकेक्षण) , प्रोग्रामर, कर सहायक के रिक्त नियमित पदों तथा आयुर्वेद चिकित्सक के संविदा पद पर सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए है ।
cgmfpfed department vacancy 2021 की विज्ञापन में दर्शित शर्तों के अनुसार रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं भर्ती प्रक्रिया और रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार है –
पद का नाम व रिक्त पदों की संख्या –
- प्रबंधक (लेखा) – 01 पद
- उप-प्रबंधक (आंतरिक अंकेक्षण) – 01 पद
- प्रोग्रामर – 01 पद
- कर सहायक – 01 पद
- आयुर्वेद चिकित्सक – 01 पद ( संविदा पद )
शैक्षणिक योग्यता –
- प्रबंधक (लेखा) – चार्टर्ड एकाउन्टेंट परीक्षा उत्तीर्ण , अभ्यर्थी को भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान ICAI का सदस्य होना अनिवार्य है ।
- उप-प्रबंधक (आंतरिक अंकेक्षण) – चार्टर्ड एकाउन्टेंट/आई.सी.डब्ल्यू.ए
- प्रोग्रामर – कम्प्यूटर सांईस एवं इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में स्नातक (बी.ई. , कम्प्यूटर साइंस) या कम्प्यूटर उपयोजन में प्रथम श्रेणी में स्नात्तकोत्तर उपाधि (एम.सी.ए.)
- कर सहायक – एम.काम. में 60% अंक से उत्तीर्ण ।
- आयुर्वेद चिकित्सक ( संविदा ) – भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से आयुर्वेद में स्नातक उपाधि, इन्टर्नशिप सहित ।
वेतनमान –
- प्रबंधक (लेखा) – सातवां वेतनमान वेतन मैट्रिक्स लेवल 13 के अनुसार 15600 – 39100
- उप-प्रबंधक (आंतरिक अंकेक्षण) – सातवां वेतनमान वेतन मैट्रिक्स लेवल 12 के अनुसार 15600 – 39100
- प्रोग्रामर – सातवां वेतनमान वेतन मैट्रिक्स लेवल 13 के अनुसार 15600 – 39100
- कर सहायक – सातवां वेतनमान वेतन मैट्रिक्स लेवल 07 के अनुसार 5200 – 20200
- आयुर्वेद चिकित्सक ( संविदा ) – 40000 एक मुस्त मासिक वेतन |
आयु सीमा –
cgmfpfed department recruitment 2021 की पात्रता के संबंध में नियुक्ति प्राधिकारी का विनिश्चय अंतिम होगा आवेदक की 01.01.2021 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है तथा अधिकतम आयु सीमा में शासन के नियमानुसार छुट दी गई है |
कैसे करें आवेदन –
cgmfpfed department recruitment 2021 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आवेदक अपना आवेदन पत्र दिनांक 06.02.2021 (शुक्रवार) तक कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित “वन धन भवन” सेक्टर 24, नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर (छत्तीसगढ़) के पते पर स्पीड/रजिस्टर्ड डाक से जमा कर सकते है ।
आवेदन शुल्क –
विज्ञापित समस्त पदों हेतु आवेदन शुल्क (i) अनारक्षित वर्ग – 400/- (ii) अन्य पिछड़ा वर्ग -300/- (iii) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग – 200/ – रूपये निर्धारित की गई है cgmfpfed department recruitment 2021 के लिए उक्त निर्धारित शुल्क का भुगतान किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक से डिमांड ड्राफ्ट द्वारा “प्रबंध संचालक, छ.ग राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित, रायपुर’ के नाम से देय होगा, जो रायपुर में भुगतान योग्य (Payable at Raipur) होगा ।
चयन प्रक्रिया –
cgmfpfed department recruitment 2021 में भर्ती हेतु- मेरिट के आधार पर साक्षात्कार आयोजित की जाएगी जिसके आधार पर होगी भर्ती की जाएगी । cgmfpfed department bharti 2021 के सभी पदों हेतु- अंतिम चयन सूची, भर्ती परीक्षा साक्षात्कार के अंकों एवं अनुभव के आधार पर प्राप्त अंकों को जोड़कर बनाई जाएगी।
नोट –
cgmfpfed department recruitment 2021 आवेदन पत्र तथा चयन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत निर्देश संघ के वेबसाईट से डाउनलोड किया जा सकता है । नियमित नियुक्ति से संबंधित जानकारियां कार्यालय के वेबसाइट “www.cgmfpfed.org” में प्रदर्शित की जायेगी तथा पृथक से पत्र द्वारा कोई सूचना नहीं दी जायेगी । अतः वेबसाईट का निरंतर समय-समय पर अवलोकन करते रहें।