Chhattisgarh Rojgar Mela 2021 । दंतेवाडा जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से युवा बीपीओ गीदम दंतेवाडा द्वारा रोजगार मेला एवं प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
जिसका आयोजन 11 फरवरी से 12 फरवरी को सुबह 11.00 बजे से 4 बजे तक युवा बीपीओ गीदम ( जावंगा) में किया जायेगा।
Chhattisgarh Rojgar Mela व प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से नियोजक SRN BPO SERVICE PVT.LTD. MARIYAM ESTATE DOOR NO.24-50-5 OLD POST OFFICE VISAKHAPATNAM 20 पदों शैक्षणिक योग्यता 12वीं / स्नातक / डीसीए / पीजीडीसीए / आईटीआई (कोपा) उत्तीर्ण एवं कम्प्यूटर में टाईपिंग की गति होना अनिवार्य है.
लेटेस्ट जॉब – जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोण्डागांव
Chhattisgarh Rojgar Mela 2021 निर्धारित योग्यता रखने वाले योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी अपने बायोडेटा (बअ) मूल दस्तावेजों के साथ, उक्त दिवस को प्लेसमेंट कैम्प में निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार का अवसर प्राप्त कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नं. 758732515/9301800062 पर संपर्क कर सकते है।