CMHO GAURELA-PENDRA-MARWAHI JOBS 2021 | संचालक स्वास्थ्य सेवायें छ.ग. नवा रायपुर के आदेश के परिपालन में कोविड – 19 के रोकथाम एवं बचाव हेतु राज्य आपदा मोचन निधि के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के दिशा निर्देश में अस्थाई संविदा पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला – गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में दिनांक 04.01.2021 तक आमंत्रित किये गए हैं जिसके लिए पात्र और इच्छुक आवेदक अपना आवेदन जमा कर सकते पद और भर्ती प्रक्रिया सम्बंधित जानकारी निम्नानुसार है –
पद का नाम व रिक्त पदों की संख्या –
- लैब टेक्नीशियन – 09 पद 14,000 12 वीं उत्तीर्ण (बायोलाजी), डीएमएलटी उत्तीर्ण, छ.ग. पैरामेडिकल कौंसिल में पंजीयन अनिवार्य
- डाटा एन्ट्री ऑपरेटर – 01 पद 12,000 12 वी उत्तीर्ण एवं मान्यता प्राप्त संस्था से 1 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण
- वार्ड बॉय /वार्ड आया – 03 पद 10000 08 वी उत्तीर्ण
शैक्षणिक योग्यता –
- लैब टेक्नीशियन – 12 वीं उत्तीर्ण (बायोलाजी), डीएमएलटी उत्तीर्ण, छ.ग. पैरामेडिकल कौंसिल में पंजीयन अनिवार्य
- डाटा एन्ट्री ऑपरेटर – 12 वी उत्तीर्ण एवं मान्यता प्राप्त संस्था से 1 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण
- वार्ड बॉय /वार्ड आया – 08 वी उत्तीर्ण
वेतनमान –
- लैब टेक्नीशियन – 14,000 /-
- डाटा एन्ट्री ऑपरेटर – 12,000 /-
- वार्ड बॉय /वार्ड आया – 10000 /-
CMHO GAURELA-PENDRA-MARWAHI JOBS 2021 में संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एक मुश्त मानदेय देय होगा, इसके अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार का भन्ना / सुविधा देय नहीं होगा।
आयु सीमा –
CMHO GAURELA-PENDRA-MARWAHI BHARTI के लिए आवेदक की उम्र 01 जनवरी 2020 को न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन –
आवेदक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज स्व प्रमाणित संलग्न कर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला – गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में स्वयं उपस्थित होकर कार्यालीन समय 10:30 बजे से 5:30 बजे तक दिनांक 04.01.2021 तक जमा कर सकते है | CMHO GAURELA-PENDRA-MARWAHI RECRUITMENT के लिए कार्यालीन समय उपरान्त किसी भी स्थिति में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे | यह विज्ञापन उक्त पदों की पूर्ण भर्ती तक मान्य होंगे एवं पद रिक्त होने पर आगामी समय में सीधे वाल्क-इन इंटरव्यू आयोजित किये जा सकेंगे।
चयन प्रक्रिया –
CMHO GAURELA-PENDRA-MARWAHI JOBS 2021 अंतिम चयन सूची मेरिट और अनुभव के आधार पर बनाई जायगी के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता बारहवीं बायलोजी संकाय एवं बारहवी के प्राप्तांक का 60 प्रतिशत अंक व व्यावसायिक शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक का 30 प्रतिशत अंक वार्ड बॉय /वार्ड आया के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता का 90 प्रतिशत अंक | कृपया विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें |
नोट –
आवेदकों को CMHO GAURELA-PENDRA-MARWAHI JOBS 2021 भर्ती के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करने के पश्चात् ही आवेदन करने की सलाह दी जाती है कृपया अपडेट के लिए उम्मीदवारों को विभाग की वेबसाइट पर नियमित रूप से जाने की सलाह दी जाती है।
कब लिस्ट निकलेगा सर लैब टेक्नीशियन और वर्ड बाय ,, ऑपरेटर का ये भी तो जल्दी करे सर
https://gaurela-pendra-marwahi.cg.gov.in/ गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की विभागीय वेबसाइट का नियमित अवलोकन करें चयन सूचि यहीं से अपडेट की जाएगी |