धमतरी रोजगार मेला | जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी तथा कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।
धमतरी रोजगार मेला के बारे में उप संचालक, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र श्रीमती पुष्पा चैधरी ने बताया कि आगामी 12 फरवरी को जनपद पंचायत नगरी में सुबह 11 से शाम चार बजे तक आयोजित होने वाले इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कुल 501 पदों पर भर्ती की जाएगी।
यह जॉब देखें – Government of CG Free Job Alert Service छत्तीसगढ़ हिंदी रोजगार समाचार
इनमें सेल्स आफिसर, एग्रीकल्चर आफिसर, वेल्डर, बढ़ाई, फील्ड आफिसर, मोर्केटिंग एक्जीक्यूटिव, सुपरवाईजर, सिक्यूरिटी गार्ड, एजेंट, फर्नीचर कारीगर, बैंक आफिसर एवं फील्ड एसोसिएट शामिल हैं।
आठवीं से स्नातकोत्तर योग्यता वाले इच्छुक आवेदक रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। वे शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्र के साथ निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा एवं दो पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ नियत तिथि एवं स्थान पर रोजगार मेला में शामिल हो सकता है।