ITI Practical Examiner Recruitment-2021 | छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में काफ्टसमेन ट्रेनिंग स्कीम के तहत अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा. एनसीव्हीटी हेतु प्रायोगिक परीक्षा लेने के लिए प्रायोगिक परीक्षक की भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीयन हेतु इच्छुक आवेदक Ministry of Skill Development And Entrepreneurship के वेबसाईट National Council of Vocational Training NCVT MIS Portal के होमपेज पर
मीनू बार में Examinar Registration https://www-ncvtmis.gov.in/pages/examinerApplicationForm.aspx में व्यवसाय जिले की प्राथमिकता एवं अन्य आवश्यक विवरण देकर 15 जनवरी 2021 तक आनलाइन आवेदन कर सकते है।
छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिले के लिए प्रायोगिक परीक्षक की भर्ती की जाएगी –
- कवर्धा जिला
- कांकेर जिला
- कोरबा जिला
- कोरिया जिला
- जशपुर जिला
- जांजगीर-चाम्पा जिला
- दन्तेवाड़ा जिला (
- दुर्ग जिला
- धमतरी जिला
- बिलासपुर जिला
- बस्तर जिला
- महासमुन्द जिला
- राजनांदगांव जिला
- रायगढ जिला
- रायपुर जिला
- सरगुजा जिला
- बलौदाबाजार ज़िला
- बालोद जिला
- मुंगेली जिला
- बेमेतरा जिला
- सूरजपुर जिला
- गरियाबंद जिला
- सुकमा जिला
- बलरामपुर जिला
- कोंडगाँव जिला
- नारायणपुर जिला
- बीजापुर जिला
एमआईएस पोर्टल में जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही वर्तमान में डिस्पले नहीं होने के कारण संबंधित जिले के अंतर्गत संचालित संस्थाओं के प्रायोगिक परीक्षा हेतु बाहूय परीक्षक के ऑन-लाईन पंजीयन की कार्यवाही जिला बिलासपुर की नोडल आईटीआई द्वारा की जावेगी।
शैक्षणिक योग्यता –
ITI Practical Examiner Recruitment-2021 के आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता प्रायोगिक परीक्षा के मूल्यांकन हेतु नियुक्त किए जाने वाले परीक्षक की न्यूनतम तकनीकी योग्यता संबंधित इंजीनियरिंग नॉन इंजीनियरिंग क्षेत्र में डिप्लोमा होना चाहिए।
पर्याप्त संख्या में डिप्लोमाधारी उपलब्ध न होने की स्थिति में न्यूनतम 03 वर्ष शिक्षकीय अनुभव के साथ एनटीसी योग्यता वाले इंस्ट्रक्टर को भी परीक्षक न्यूक्त किया जा सकता है।
वेतनमान –
पंजीकृत बाह्य परीक्षकों को पात्रता एवं आवश्यकता अनुसार परीक्षक नियुक्त किया जाएगा। परीक्षक नियुक्त किये जाने पर 75 रूपये प्रति प्रशिक्षणार्थी के दर से मानदेय देय होगा।
ITI Practical Examiner Recruitment-2021 में प्रायोगिक परीक्षा हेतु जिले के अंतर्गत संचालित आईटीआई व्यवसायवार जानकारी एनसीव्हीटी एमआईएस पोर्टल के होमपेज https://www.ncvtmis.gov.in/pages/examinerApplicatinForm.aspx पर देखा जा सकता है।
To apply for this job please visit www.ncvtmis.gov.in.