Sarguja Health Department Recruitment-2021 | दोंस्तों CG JOB पोर्टल के माध्यम से आज हम आपके लिए लाये है स्वास्थ्य विभाग सरगुजा भर्ती की जानकारी जो आपको Career बनाने में मददगार हो सकती है। तो हम आज इस रोजगार नियोजन समाचार सरकारी नौकरी अधिसूचना की सभी प्रमुख बिंदुओं को आपके सामने रखेंगे ताकि आपको सही और सटीक जानकारी मिल सके।
रेफ्रिजरेटर मैकेनिक के रिक्त 02 पदों की संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, सरगुजा संभाग अम्बिकापुर, सरगुजा, छ. ग. के द्वारा प्रशीतक मैकेनिक ( रेफ्रिजरेटर मैकेनिक) के रिक्त पदों की संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किये गए है जिसके लिए छ.ग. के मूल निवासी पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन सिर्फ आनलाईन आवेदन ई मेल के माध्यम से दिनांक 15. 04.2021 सायं 5.00 बजे तक आमंत्रित किया गया है।
Sarguja Health Department Recruitment-2021 की विज्ञापन में दर्शित शर्तों के अनुसार रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं भर्ती प्रक्रिया और रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार है –
- Sarguja Health Department Recruitment-2021 के लिए महत्वपूर्ण जानकारीयां –
विभाग संस्था का नाम – | जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर |
भर्ती प्रक्रिया का नाम – | प्राइवेट जॉब रोजगार मेला जगदलपुर |
पदनाम – | Refrigerator mechanic |
कुल रिक्त पदों की संख्या – | 02 पद |
आवेदन प्रारम्भिक तिथि – | 23/03/2021 |
आवेदन अंतिम तिथि – | 15/04/2021 |
वेबसाइट – | https://surguja.gov.in/ |
- नियोक्ता परिचय –
Sarguja Health Department Recruitment-2021 के लिए छत्तीसगढ़ सरकार नियोक्ता होती जो युवाओं को कैरियर के अवसर प्रदान करती है जिसमें न्युक्ति हो जाने के बाद आपको काम करने का अच्छा माहौल मिलता है साथ ही वेतन भत्ते के अलावा समय समय पर कार्य अनुरूप पदोन्नत्ति मिलती है ।
इसे पढ़ें – बीएससी मिल्ट्री नर्सिंग कोर्स के लिए आनलाईन आवेदन
- शैक्षणिक योग्यता –
Sarguja Health Department Recruitment-2021 के पद पर आवेदन के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से 10+2 पध्दति में विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए (2) आई.टी.आई से प्रशितन एवं वातानुकूलन में प्रमाण पत्र या प्रशितन एवं वातानुकूलन में डिप्लोमा होना चाहिए।
देखें लेटेस्ट जॉब अपडेट – NHM Kawardha Recruitment 2021 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 52 विभिन्न पदों की भर्ती
- वेतनमान –
CMHO Ambikapur Jobs के लिए चयनित आवेदक को पद के अनुरूप 14200 रूपये मासिक वेतन भुगतान किया जायेगा |
- आयुसीमा –
Sarguja Health Department Recruitment-2021 में आवेदक की आयु आयुसीमा 31.03.21 को न्युनतम 18 वर्ष अधिकतम 35 वर्ष चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु लागु आरक्षण नियमानुसार आयु सीमा में छुट प्रदान की जावेगी। आयु सीमा की अधिक जानकारी हमारे पोस्ट के निचे प्रदर्शित विभागीय रोजगार समाचार अधिसूचना को डाउनलोड कर प्राप्त करें |
न्यूनतम आयु सीमा | अधिकतम आयु सीमा |
18 | 35 |
- कैसे करें आवेदन –
Sarguja Health Department Refrigerator mechanic Vacancy के पदों की संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन सिर्फ आनलाईन आवेदन ई मेल [email protected] पर दिनांक 15. 04.2021 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
इसे पढ़ें – राजीव गाँधी शिक्षा मिशन महासमुंद भर्ती
- चयन प्रक्रिया –
Sarguja Health Department Recruitment-2021 में भर्ती शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण का 50 प्रतिशत एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण का 50 प्रतिशत के आधार पर संयुक्त मेरिट सूची तैयार की जावेगी .
- महत्वपूर्ण सुचना –
Sarguja Health Department Recruitment-2021 से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए नीचे विभागीय अधिसूचना रोजगार समाचार ( Employment News ) डाउनलोड कर अवलोकन कर लेवें उसके पश्चात ही आवेदन करें |
यहाँ आपके लिए छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी का एक अवसर है आप इस पद के अनुरूप योग्यता रखते है तो CGJOB.IN आपको असुविधा से बचने के लिए आज ही अप्लाई करने का अनुरोध करता है
सरकारी नौकरी CG Job Alert, Sarkari Results और Government Exam ) की जानकारी के लिए CGJOB.IN पर प्रतिदिन विजिट करें। कृपया इस नौकरी की जानकारी को अपने सभी दोस्तों को शेयर कर उनका हेल्प करें |