Kutumb nyayalay Raipur Recruitment 2022 कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर अंतर्गत कुटुम्ब न्यायालय, रायपुर की स्थापना में स्टेनोग्राफर के रिक्त 05 पद, सहायक ग्रेड-03(आदेशिका लेखक एवं टाईपिस्ट) के रिक्त 10 पद, वाहन चालक के रिक्त 06 पद तथा आदेशिका वाहक के 02 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु Family Court Raipur में सीधी भर्ती के कुल 23 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जिसकी पदों एवं भर्ती प्रक्रिया की संक्षिप्त जानकारी निम्नानुसार है –
पद का नाम व रिक्त पदों की संख्या –
स्टेनोग्राफर – 05 पद
आदेशिका लेखक एवम टाइपिस्ट – 10 पद
वाहन चालक – 06 पद
आदेशिका वाहक – 02 पद
कुल रिक्त पदों की संख्या – 23 पद
Family Court Raipur Recruitment 2022 भर्ती की पात्रता एवं शर्ते –
स्टेनोग्राफर अंग्रेजी के पद के लिए –
वेतनमान –
छ0ग0 वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मेट्रिक्स लेबल-07 (रूपये 28700-91300)
शैक्षणिक योग्यता
1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 एवं आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो।
2. छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा अंग्रेजी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र
3. किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन [DCA] प्रमाण पत्र के साथ एम.एस.वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम ज्ञान।
स्टेनोग्राफर (हिन्दी) के पद के लिए –
वेतनमान
छ0ग0 वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत येतन मेट्रिक्स लेबल-07 (रूपये 28700-91300)
शैक्षणिक योग्यता
1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 एवं आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र।
2. छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र।
3. किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन [DCA] प्रमाण पत्र के साथ एम.एस.वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम ज्ञान।
सहायक ग्रेड-3 सेल अमीन, कापिस्ट, सहायक अभिलेखापाल, साक्ष्य लेखक, प्रोसस राईटर, निष्पादन लिपिक) के पद के लिए –
छ0ग0 वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मेट्रिक्स लेबल-04 (रूपये 19500-62000)
शैक्षणिक योग्यता
1.किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 एवं आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र।
2.छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र ।
3. किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन [DCA] प्रमाण पत्र के साथ एम.एस.वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम ज्ञान।
टीप– Kutumb nyayalay Raipur Recruitment 2022 में हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उर्तीण न होने वाले अभ्यर्थी आवेदन पत्र प्रस्तुत न करें। 01 पद भूतपूर्व सैनिक के लिए आरक्षित है उस संवर्ग से उम्मीदवारों की अनुपलब्धता की दशा में भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड, रायपुर से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत उसी संवर्ग के पुरुष/महिला उम्मीदवार का चयन किया जावेगा।
वाहन चालक पद के लिए –
छ.ग. चेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत येतन मेट्रिक्स लेबल-01 (रूपये 19500-62000) ।
शैक्षणिक योग्यता –
Kutumb nyayalay Raipur Job Vacancy 2022 में आवेदन के लिए आवेदक को कक्षा आठवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए एवं अधिकतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा आठवीं की परीक्षा भी उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही वाहन चलाने का लाइसेंस होना चाहिए।
चतुर्थ श्रेणी आदेशिका वाहक पद के लिए
वेतनमान –
छ.ग. चेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत येतन मेट्रिक्स लेबल-04 (रूपये 18000-59000) ।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को कक्षा आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए यदि किसी प्रकार का अनुभव हो तो अनुभव प्रमाण पत्र ।
Kutumb nyayalay Raipur Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा एवं पात्रता की अन्य शर्ते –
आयु सीमा छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासी पात्र होंगे, जिन्होंने 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो, परन्तु Districts Court Raipur Job Vacancy 2022 में छ.ग. के स्थानीय/ मूल निवासी अभ्यर्थी के लिए उच्चतर आयु सीमा 40 वर्ष होगी।
छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर कीमीलेयर), Districts Court Raipur Bharti 2022 में महिला इत्यादि के लिए अधिकतम आयु सीमा में राज्य शासन द्वारा जो छूट दी गई है,
वे छूट यथावत लागू रहेगी तथा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देशों के आधार पर अभ्यर्थियों को आयु में दी जाने वाली सभी प्रकार की छूटों को सम्मिलित करने के बाद अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
आयु संबंधी प्रमाण के लिए हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी के प्रमाण पत्र मान्य होंगे। Kutumb nyayalay Raipur Bharti 2022 में जो अभ्यर्थी उच्चतर आयु सीमा में छूट चाहते है, उन्हें संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
Kutumb nyayalay JOB Vacancy जॉब वेकैंसी शर्ते
(1) रोजगार कार्यालय में उनका जीवित पंजीयन हो (कार्यरत शासकीय सेवकों को छूट होगी)।
(2) चयनित उम्मीदवारों को 03 वर्ष की परिवीक्षा में रखा जायेगा।
(3) चयनित उम्मीदवारों को राजनांदगांव जिले के बाह्य न्यायालयों में नियुक्ति की जा सकेगी।
(4) Kutumb nyayalay Raipur Recruitment 2022 में चयनित उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने की दशा में चयनित उम्मीदवार को सूचना दिये बिना उसकी सेवा समाप्त किया जाकर दाण्डिक कार्यवाही संस्थित की जा सकेगी।
(5) उपरोक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया/चयन के समय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को सक्षम प्राधिकारी के द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
(6) आवेदन करने की तिथी में समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र, जीवित (वैध) होना अनिवार्य है।
(7) जो अभ्यर्थी शासकीय सेवा/निगम/मण्डल/उपक्रम में कार्यरत है, उन्हें नियुक्ति प्राधिकारी/कार्यालय प्रमुख द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदन के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
(8) कोई पुरुष अभ्यर्थी जिसकी एक से अधिक पत्नि जीवित हो और कोई महिला अभ्यर्थी जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो, जिसकी पहले से ही एक पत्नि जीवित है वह नियुक्ति का पात्र नहीं होगा, परन्तु यदि शासन का यह समाधान हो जाये कि ऐसा करने का विशेष कारण है, तो ऐसे अभ्यर्थी को इस नियम के प्रवर्तन से छूट दे सकेगा।
(9) कोई भी अभ्यर्थी जिसे महिलाओं के विरूद्ध किसी अपराध का सिद्ध दोष ठहराया गया हो वह नियुक्ति का पात्र नहीं होगा।
(10) कोई भी उम्मीदवार, जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा ।
(11) कोई भी उम्मीदवार जिसकी दो से अधिक जीवित संतान है, जिनमें से एक का जन्म 26 जनवरी, 2003 को या उसके पश्चात् हुआ हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा ।
(12) यदि विज्ञापित रिक्त पदों के विरुद्ध अत्यधिक संख्या में आवेदन प्रस्तुत होते है, तो ऐसे पदों की पूर्ति हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की जा सकेगी। जिसकी नियुक्ति हेतु चयन विधि से यथा समय अवगत कराया जायेगा।
Kutumb nyayalay Raipur Recruitment 2022 के आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रकिया –
आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे । पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 31/01/2022 की संध्या 5.00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद स्टेनोग्राफर-अंग्रेजी/स्टेनोग्राफर-हिन्दी/सहायक ग्रेड-3/भृत्य के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो,
कुटुम्ब न्यायालय रायपुर (छ0ग0) के कार्यालय में रखे ड्रॉप बॉक्स पर डाले जा सकेंगे। पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। दिनांक 31/01/2022 की संध्या 5.00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा ।
Kutumb nyayalay Raipur Recruitment 2022 के लिए आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास विकलांगता आदि से संबंधित समस्त आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न करना आवश्यक होगा। विज्ञापन का विस्तृत अवलोकन कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राजनांदगांव के शासकीय वेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in/raipur में किया जा सकता है तथा विज्ञापन में दिये गये आवेदन पत्र के प्रारूप का उपयोग डाउनलोड कर किया जा सकता है।
ऐसे अभ्यर्थी जो Kutumb nyayalay Raipur Recruitment 2022 के एक से अधिक पद हेतु आवेदन करना चाहते हैं उन्हें पृथक-पृथक आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा तथा लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम लिखना अनिवार्य है।
अभ्यार्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे एक से अधिक पद हेतु आवेदन प्रस्तुत करना चाहते है तो वे एक ही तिथि में पृथक-पृथक आवेदन प्रेषित करें।
Kutumb nyayalay Raipur Recruitment 2022 के आवेदन पत्र में चस्पा रंगीन स्वतः का नाम लिखा हुआ एवं दिनांक सहित स्वप्रमाणित फोटो होना चाहिये तथा पहचान के रूप में आधार कार्ड/ वोटर कार्ड/ ड्रायविंग लायसेंस/ पेन कार्ड आदि की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें।
ई-मेल, फैक्स, कोरियर के द्वारा प्रेषित आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। बिना हस्ताक्षर के प्राप्त आवेदन पत्र निरस्त माना जावेगा। आवेदक को चाहिए की यह विज्ञापन में दिये गये निर्देशों तथा आवेदन पत्र में वांछित सभी जानकारी अत्यंत सावधानी पूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरे।
यदि आवेदन पत्र में त्रुटि तथा अपूर्णता के आधार पर आवेदक को बिना सूचना दिये चयन के किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकेगा।
Kutumb nyayalay Raipur Recruitment 2022 के लिए नियुक्ति हेतु चयन विधि –
स्टेनोग्राफर अंग्रेजी
कौशल परीक्षा – उम्मीदवारों से 100 शब्द प्रतिमिनिट की गति से 2.50 मिनट का अंग्रेजी श्रुतलेख दिया जायेगा, , जिसे परीक्षा के निर्धारित समय 20 मिनट की सीमा में शुद्धता से कम्प्यूटर में टाईप करना होगा। डिक्टेशन / श्रुतलेख की प्रत्येक त्रुटि के लिये आधा अंक काटा जायेगा। जो हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ, सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिये भी होगा। कौशल परीक्षा 100 अंक का होगा।
स्टेनोग्राफर हिन्दी/क्लर्क स्टेनो
कौशल परीक्षा – उम्मीदवारों से 100 शब्द प्रतिमिनिट की गति से 250 मिनट का हिन्दी श्रुतलेख दिया जायेगा, जिसे परीक्षा के निर्धारित समय 20 मिनट की सीमा में शुद्धता से कम्प्यूटर में टाईप करना होगा। डिक्टेशन/ श्रुतलेख की प्रत्येक त्रुटि के लिये आधा अंक काटा जायेगा। जो हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ, सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिये भी होगा। कौशल परीक्षा 100 अंक का होगा।
सहायक ग्रेड तीन –
कौशल परीक्षाउम्मीदवारों को लगभग 250 शब्द की हिन्दी गद्यांश को निर्धारित समय 10 मिनट की सीमा में शुद्धता से कम्प्यूटर में टाईप करना होगा। प्रत्येक त्रुटि के लिये आधा अंक काटा जायेगा। जो हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ, सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिये भी होगा। कौशल परीक्षा 100 अंक का होगा।
Kutumb nyayalay Raipur Recruitment 2022 के चयन सूची तथा प्रतीक्षा सूची –
कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों का योग कर अंकों के आधार पर वर्गवार मेरिट सूची तैयार की जावेगी। जिसमें से अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की चयन सूची एवं वर्गवार प्रतीक्षा सूची तैयार की जायेगी।
Mai intrested hu is job ke liye maine DCA kiya hu
मेरा DCA complete है मुझे जॉब की तलाश है
Main Aarti pass hun mujhe darling post ki jarurat hai
Cg ke andar kahi bhi job ki jarurt hai
Main aathvin pass Hun mein driving post ki jarurat hai main buster kahoon
Kya aapke paas driving license hai
10 pas hu mujhe driver ki job chahiye
[email protected]. Any job
Yoge
Yes
Mai b,.com 2nd year pass hu or mai govt job ke liye intrest hu
हमारे वेबसाइट का डेली विजिट करे