ONLINE SAEMS ADMISSION FORM 2023-24 स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन कैसे करें

ONLINE SAEMS ADMISSION FORM 2023-24 छत्तीसगढ़ में संचालित सभी स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय तथा  स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रेवश  प्रारंभ हो चूका चूका  है। इन समस्त विद्यालयों में सत्र 2023-24 में छात्र-छात्राओं के लिए एडमिशन के लिए सेजेस पोर्टल 10 अप्रैल से प्रारंभ कर दी गयी ।

महत्वपूर्ण तिथियाँ – प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़  में संचालित समस्त स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल से 5 मई तक कर सकते हैं तथा अधिक आवेदन की स्थिति में लॉटरी के माध्यम से सीट आबंटन 5 मई से 10 मई तक किया जाएगा और 11 मई से 15 मई तक प्रवेश की अन्य कार्यवाही की जाएगी।

हम आपको ONLINE SAEMS ADMISSION FORM 2023-24 स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन कैसे करें इसके सम्बन्ध में चर्चा करें उसके पहले इन स्कूल में प्रवेश की शर्ते को देख लेते है –

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश हेतु शर्ते- स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन ONLINE SAEMS ADMISSION FORM 2023-24 ऑनलाईन तथा ऑफलाईन कर सकते हैं। एक विद्यार्थी एक विद्यालय हेतु ही आवेदन कर सकेगा, महतारी दुलार योजना अंतर्गत बच्चों को विशेष प्राथमिकता दी जायेगी, रिक्त सीट का 50 प्रतिशत छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा, अधिक पात्र आवेदन होने पर लॉटरी से चयन किया जायेगा, बी.पी.एल. पालकों के बच्चों को रिक्त सीट के 25 प्रतिशत सीटों के विरूद्ध प्रवेश दिया जायेगा।

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय में प्रवेश हेतु शर्ते- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन ऑनलाईन तथा ऑफलाईन किया जा सकेगा, एक विद्यार्थी एक विद्यालय हेतु ही आवेदन कर सकेगा, महतारी दुलार योजना अंतर्गत बच्चों को विशेष प्राथमिकता दी जायेगी, रिक्त सीट का 50 प्रतिशत छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा, अधिक पात्र आवेदन होने पर लॉटरी से चयन किया जायेगा, कन्या विद्यालय को छोड़कर शेष विद्यालय में सह शिक्षा होगी. बी.पी.एल. पालकों के बच्चों को रिक्त सीट के 25 प्रतिशत सीटों के विरूद्ध प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश के लिए विस्तृत जानकारी के लिए सजेस पोर्टल का अवलोकन कर सकते हैं।

आइयें हम आपको बताते है की आप स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालयों एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन ONLINE SAEMS ADMISSION FORM 2023-24 ऑनलाईन तथा ऑफलाईन कैसे जमा करें –

स्टेप ०१ – ONLINE SAEMS ADMISSION FORM 2023-24 ऑनलाईन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको विभाग की वेबसाइट https://cgschool.in/Saems/SAEMSIndex.aspx पर

स्टेप 02 – वेबसाइट ओपन होने पर वेबसाइट के मेनू बार में  ADMISSION FORM के आप्शन आएगा जिसमें APPLY और डाउनलोड होगा आवेदन के लिए सबसे पहले APPLY में जाना होगा .

स्टेप 03 – आवेदन करने से पहले सभी दिए गए निर्देश को अच्छे तरीके से पढ़ लेवें

स्टेप 04 – फॉर्म में निम्न जानकारियां भरें

GET OTP – बटन दबाने पर ओटिपी मोबाइल में आएगा उसके फॉर्म में निम्न आप्शन भी ओपन हो जायेगा – 

 Student Name * बच्चे नाम दर्ज करें

Student Name Father’s/Mother’s/Guardian Name * पालक पिता का नाम दर्ज करे

Gender *  लड़का लड़की दर्ज करे

Date Of Birth * इस प्रारूप 01-01-2020 में जैम तिथि दर्ज करे

Caste *  अपना जाती का चयन करें

Medium Of Instruction(Previous class) *  पिछले साल पढ़े गए मीडियम दर्ज करें Select Medium Of Instruction (Previous class)

Grade/Percentage of Marks(Previous class) (optional) पिछले साल का ग्रेड प्रतिशत दर्ज करे

Grade Percentage BPL Category* Yes No Financially Weaker*   बीपिल परिवार में नाते हैं तो YES दर्ज करें आठवां no दर्ज करें / Yes No

Annual Income of Family(RS)* अपना वार्षिक आय दर्ज करें

Address *  अपना पता दर्ज करें

Pincode *  अपना पोस्टल पिन कोड दर्ज करें

Upload Students Passport Size Photo *   कृपया पासपोर्ट आकार की jpg/jpeg छवि अपलोड करें, छवि का आकार 100kb से कम होना चाहिए

Enter OTP* एसएमएस के माध्यम से प्राप्त ओटीपी दर्ज करें

बस अब आपका ऑनलाइन फॉर्म जमा हो चूका है फॉर्म जमा होने के पश्चात आपको पंजीयन नंबर मिलेगा उसे नोट कर ले उसके बाद मेनू बार से   ADMISSION FORM के आप्शन आएगा जिसमें APPLY के माध्यम से आपने आवेदन जमा किये थे अब आप  डाउनलोड  आप्होशन पर जाकर अपना आवेदन डाउनलोड कर प्रिंट कर लेवे
जिले वार रिक्त सीटों की जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएँ – https://cgschool.in/Saems/Reports/DistrictWiseSeatEntry.aspx

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *