Raipur Chhattisgarh Jobs 2021 | जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक 23 से 31 दिसम्बर तक रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, जी.ई. रोड, रायपुर में ऑनलाईन प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
Raipur Chhattisgarh Jobs 2021 के लिए ऑनलाईन प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक लोटस इन्टरप्राईजेस, रायपुर द्वारा ऑनबोर्डिग एक्सीक्यूटीव के 140 पदों पर न्यूनतम 12 वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती वेतनमान 16 हजार प्रतिमाह की दर पर की जानी है।
भर्ती हेतु इच्छुक आवेदक निर्धारित अतिम तिथि 31 दिसम्बर तक इस लिंक shorturl.at/iA035 के माध्यम से अपनी शैक्षणिक एवं तकनीकी शिक्षा संबंधी विवरणी भेज सकते है। ताकि योग्य आवेदकों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जा सके।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये आवेदक रोजगार कार्यालय, रायपुर से संपर्क कर सकते हैं।
Village fuljhar p o fulwari th lormi dist mungeli cg
विभागीय विज्ञापन के अनुसार भर्ती हेतु इच्छुक आवेदक निर्धारित अतिम तिथि 31 दिसम्बर तक इस लिंक shorturl.at/iA035 के माध्यम से अपनी शैक्षणिक एवं तकनीकी शिक्षा संबंधी विवरणी भेज सकते है। कृपया अपनी जानकारी यहाँ दिए गए लिंक के जरिये भेजने का कष्ट करें |
Gajendrakumar bharti
Mr,Sameerkumarsahu
10th pass 57%
Mera mobail 9111498306
Bhansuli kesra
Tahsil patan
Jila Durg
Rajya Chhattisgarh