secr bilaspur recruitment 2020 – दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर मं अपे्रंटिस एक्ट 1961 के अन्तर्गत निम्नलिखित टेडों पर अप्रेंटिस के रूप में चयन के लिये बिलासपुर रेल्वे मंडल में कार्य करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से अपे्रेटिसशीप इंडिया की वेबसाईट मे माध्यम से दिनांक 01.08.2020 से दिनांक 30.08.2020 तक आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है जिसके लिये भर्ती और चयन प्रक्रिया की जानकारी निम्नानुसार है.
secr bilaspur recruitment 2020 कुल पदों की संख्या – 432
- कोपा – 90 पद
- स्टेनोग्राफर अंग्रेजी – 25 पद
- स्टेनोग्राफर हिन्दी – 25 पद
- फिटर – 80 पद
- इलेक्टीशियन – 50 पद
- वायरमेन – 50 पद
- इलेक्टानिक व मैकेनिक – 06 पद
- आर ए सी मैकेनिक – 06 पद
- वेल्डर – 40 पद
- प्लम्बर – 10 पद
- मेसन – 10 पद
- पेन्टर – 05 पद
- कारपेन्टर – 10 पद
- मशीनिष्ट – 05 पद
- टर्नर – 10 पद
- शीट मेटल वर्कर -10 पद
रिक्त पदों का नाम एवं वर्गवार संख्या –
secr bilaspur recruitment 2020 के लिए शैक्षणिक योग्यता और तकनीकी योग्यता –
- अभ्यर्थी को 10 + 02 शिक्षा पद्धति के तहत 10 वी उत्तीर्ण या समकक्ष परीक्षा उत्तीण होनो चाहिए
- साथ ही अभ्यर्थी को संबंधित टेड में मान्यता प्राप्त संस्था से आईटीआई परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
आयु सीमा – secr bilaspur recruitment 2020 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.07.2020 को 15 वर्ष से कम तथा 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष एवं अल्प पिछडा वर्ग के उम्मीदवारों को 03 वर्ष तथा दिव्यांग और भुतपुर्व सैनिकों को 10 वर्ष की छुट प्रदान की गई है।
अप्रेंटिस प्रशिक्षण की अवधी – secr bilaspur recruitment 2020 के लिए चयनित अभ्यर्थी प्रशिक्षु के रूप में प्रशिक्षित किये जाने के लिये 01 वर्ष की अवधी तक प्रशिक्षण दिया जायेगा।
वजीफा छात्रवृत्ति – secr bilaspur job 2020 में प्रशिक्षण के दौरान छत्तीसगढ राज्य सरकार के नियमानुसार प्रशिक्षण के दौरान वजीफा छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा। अप्रेंटिस प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद उनका प्रशिक्षण समाप्त कर दी जायेगी।
चयन प्रक्रिया – secr bilaspur bharti 2020 के लिये उम्मीदवारों का चयन प्रवीणता सूची बनाने हेतु मैटिक में प्राप्त अंको और आई टी आई में प्राप्त अंको के साथ वरीयता सूची जारी कर प्रवीणता के आधार पर की जायेगी ।
rrb bilaspur recruitment 2020 अधिक जानकारी –
secr bilaspur vacancy 2020 में सहायता के लिये बिलासपुर रेल्वे मंडल की कार्यालय के दूरभाष नं 07752-243635 पर संपर्क किया जा सकता हैं
Related Jobs -
- bhel Bharat Electronics Limited recruitment 2020 – अप्रेंटिस के 100 पदों पर भर्ती
- bank of India Recruitment 2020 -जनरल बैंकिंग ऑफिसर की भर्ती के लिए करें आवेदन
- LOCUM DOCTOR RECRUITMENT 2020 AT AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA
- Airports Authority India recruitment 2020 – एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में जूनियर एक्सक्यूटिव असिस्टेंट के कुल 180 पदों पर भर्ती
- nirdpr recruitment 2020 – राष्टीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान में 510 पदों की भर्ती जल्द करें आवेदन
Good